दुनिया भर में एक रेस सी चल रही थी कि कौन सा देश सबसे पहले कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन तैयार करेगा। इस रेस में सबसे आगे निकलता दिख रहा है रूस। जानकारी मिल रही है कि रूस ने वैक्सीन बना लिया है। इसका उत्पादन शुरू होने ही वाला है। लक्ष्य है कि सितंबर तक वैक्सीन के उत्पादन के लक्ष्य का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा। जाहिर है कि सबसे पहले अपने देश की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्शन किया जा रहा है। उसके बाद ही विश्व में वैक्सीन की खपत के आधार पर उत्पादन पर काम शुरू किया जाएगा।
वैक्सीन बनाने का श्रेय रूस की गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ ऐपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी को जाता है। जिसने रिकार्ड समय में वैक्सीन बनाने का लक्ष्य पूरा किया। इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में भाग लेने वाले मरीजों की इम्यूनिटी बेहतर रिस्पॉन्स कर रही थी। सबसे अच्छी बात यह सामने आ रही है कि वैक्सीन का कोई भी साइड इफैक्ट देखने को नहीं मिल रहा है।