शिक्षा के ग्लोबल रेस में भारत

AIAASC & WASC Joint Venture

भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए 12 अक्टूबर का दिन बेहद खास हो गया। एक बड़ी पहल करते हुए अमेरिकन इंटरनेशन एक्रेडिशन एसोसिएशन स्कूल्स एंड कॉलेजेज (AIAASC) और वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज (WASC) ने गठबंधन का ऐलान किया है। जिसके तहत भारत और दुनिया के दूसरे हिस्सों में इंटरनेशनल स्कूल्स को संयुक्त मान्यता दी जाएगी। दोनों संस्थाओं के मिलन को विशेष तौर पर भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए वरदान माना जा रहा है। इससे देश में शिक्षा के स्तर को विश्व स्तरीय बनाने में काफी मदद मिलेगी।  

AIAASC और WASC की ये साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूती देगा। भारतीय स्कूलों को संयुक्त मान्यता देने की प्रक्रिया से छात्रों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। वे शिक्षा के ग्लोबल रेस में एक अच्छी शुरुआत कर पाएंगे।  

AIAASC और WASC दोनों ही दुनिया में मान्यता देने वाली प्रतिष्ठित संस्थाएं हैं। जो इंटरनेशनल स्कूल्स में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करती हैं। उनके लिए वैश्विक स्तर के सर्वोच्च मानकों और संकेतकों का निर्धारण करती हैं।  

जाहिर है इन दोनों ही संस्थाओं के द्वारा मिलने वाला ज्वाइंट एप्रुवल बहुत खास होगा। भारतीय स्कूल, कॉलेज इसके जरिए अपने यहां अमेरिकन पाठ्यक्रम जैसी गुणवत्ता हासिल कर सकेंगे। वो अपने यहां अमेरिकन हाई स्कूल डिप्लोमा प्रदान कर पाएंगे।  

इस बेहद खास मौके पर AIAASC के चेयरमैन डॉ रोनाल्ड जे कोवाच ने कहा, ‘‘AIAASC को WASC के साथ यह नया गठबंधन करने की खुशी है। इस गठबंधन की मदद से हम विश्व में उच्च गुणवत्ता की अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रदान करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पूरी कर पाएंगे। दोनों ही संगठनों के सदस्यों के लिए ये मौका उत्साहित करने वाला है। क्योंकि इससे हम स्कूलों की व्यवस्था में सुधार, संसाधनों की साझेदारी, विश्व में अपने संपर्कों का विकास कर सकेंगे, जो स्टूडेन्ट्स की बेहतरी के एक मजबूत आधार तैयार करेगा।“  

WASC के प्रेसिडेंट बैरी आर. ग्रोव्स ने कहा, ‘‘इस नए सदस्यता के अवसर को स्वीकार करके हम दुनिया में बेहतरीन अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूलों की पहुंच बढ़ाने का काम कर रहे हैं। विश्वस्तरीय शिक्षा विकल्पों को विस्तार देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहे हैं। WASC अपने कठोर गुणवत्ता मानकों के जरिए स्कूलों में सुधार लाने में जुटा है, जिससे स्कूलों के साथ-साथ समाज की समृद्धि में योगदान दिया जा सके।’’

वहीं AIAASC की एसोसिएट एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मोहनलक्ष्मी ने कहा, ‘‘AIAASC अपने साझेदार WASC का स्वागत करता है। दोनों ही संगठन पूरे विश्व में उच्च गुणवत्ता के एजुकेशन सिस्टम, बच्चों की सुरक्षा और कल्याण पर बल देते हैं। इस सकारात्मक कदम से हमारी सदस्यता में बढ़ोतरी होगी। नए विचारों और विभिन्न परिदृश्यों की साझेदारी हमारे शिक्षा विकास की सोच को नए आयाम देगी।’’