सीसीएन डेस्क
देश कोरोना के संकट काल से गुजर रहा है। इस मुश्किल की घड़ी में सारा दारोमदार स्वास्थ्यकर्मियों पर है। कोरोना वायरस से सीधी लड़ाई रहे हैं देश भर के स्वास्थ्यकर्मी। जितनी अहम भूमिका में डॉक्टर हैं उतने ही महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं अस्पताल के दूसरे कर्मचारी। दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में आने वाले तिमारपुर के बालक राम अस्पताल की एक महिला कर्मचारी की आत्महत्या करने, वो भी अस्पताल की छत से कूद कर जान देने की घटना से अस्पताल के दूसरे कर्मचारियों के साथ साथ इलाके के लोग हैरान हैं। महिला की ड्यूटी कोविड सेंटर में लगी थी। बताया जा रहा है अस्पताल प्रशासन की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया। किसी बात को लेकर उसके विभागाध्यक्ष ने उसे डांट लगाई थी। फिलहाल पुलिसिया और प्रशासनिक जांच जारी है। लेकिन इस कोरोना संकट में अगर किसी स्वास्थ्यकर्मी की कोई परेशानी नहीं सुनी जा रही है, जिसकी वजह से उसे खुदकुशी जैसा निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ता है, ये काफी हैरान करने वाला है और सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है।