चुनाव की तारीखों का ऐलान

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। शुरुआत मिजोरम और छत्तीसगढ़ से होने जा रही है। मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है। नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।

17 नवंबर के दिन ही मध्यप्रदेश में एक ही चरण में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है। इसी दिन पूरे राज्य के मतदाता वोट कर सकेंगे।

23 तारीख के दिन राजस्थान में वोटिंग होगी। सबसे आखिर में तेलंगाना का नंबर आता है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।

पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 55 दिनों के बाद यानी 3 दिसंबर को आएंगे।

इन पांच राज्यों की कुछ 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। जिसमें कुल 16 करोड़ 14 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 8 करोड़ 2 लाख पुरुष मतदाता हैं, महिला मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 8 लाख हैं। इस बार के चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवाओं की संख्या 60 लाख 2 हजार है।

आदिवासी वोटरों के लिहाज से इस बार का चुनाव बेहद खास होने जा रहा है। पहली बार विशिष्ट संवेदनशील आदिवासी समूहों (PVTG) का सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। 17 अक्टूबर को मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। 30 नवंबर तक मतदाता सूची में बदलाव करवाए जा सकते हैं।

पांचों राज्यों में इस बार 1 लाख 77 हजार मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जिनमें से एक लाख एक हजार मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी।