सन्न रह गया जब सुना कि सरकारें कोरोना काल में उन डॉक्टरों की सैलरी काट रही है जो डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए..और उन्हें कोरोन्टीन होना पड़ा..14 दिनों की कोरोन्टीन की अवधि को छुट्टी दिखा कर सैलरी कम करके दी गई।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है कि आप धृतराष्ट्र नहीं बन सकते..आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थकर्मियों को समय पर सैलरी मिले।
बता दें कि दिल्ली में निगम के डॉक्टरों को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है। अन्य राज्य जो इस मामले में लापरवाह रहे हैं उनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और त्रिपुरा शामिल हैं।