बीजेपी विरोध का पर्याय बन कर उभरे शाहीन बाग से रविवार को एक बेहद चौकाने वाली खबर आई। शाहीन बाग के कुछ बेहद खास लोग बीजेपी से जुड़े। रा. उलेमा काउंसिल सचिव शहजाद अली, महरिन और तबस्सुम हुसैन भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ ही बड़ी संख्या में शाहीन बाग के लोगों ने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. हारून कारी और अब्बास निघट की उपस्थित में यह बेहद खास सदस्यता कार्यक्रम संपन्न हुआ। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जोश के साथ मुस्लिम भाई-बहन भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार पर सभी धर्म के लोगों का विश्वास है। अन्य सियासी पार्टियों ने मुस्लिम समुदाय को डरा कर शिक्षा, रोजगार और विकास से वंचित रखा और वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।
शाहीन बाग के लोगों का इस तरह बीजेपी के तरफ कदम बढ़ाना हैरान करने वाला है। विशेषकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जिस तरह से शाहीन बाग के लोगों ने किया वो अपने आप में मिसाल है। तकरीबन सौ दिनों तक लोग धरने पर बैठे रहे। मोदी सरकार के विरोध में लगने वालों नारों ने सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। धरने पर बैठे लोग हटे भी तो कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए।