“भारत में ऐसा कैसे संभव है। कोई भी ऐसी गलती कैसे कर सकता है। देश के छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को बिगाड़ने की छूट कैसे दी जा सकती है। उन्हें उस नक्शे के बारे में कैसे पढ़ाया जा सकता है जिसे सालों से पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी किया जाता रहा है। जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं बताया जाता है। पाकिस्तान हो या चीन, हमारे दुश्मन मुल्क ऐसी घिनौनी हरकत करते ही रहते हैं। लेकिन जब ऐसी गलती देश की ऐसी सियासी पार्टी के नेता करते हैं जो अपने आप को सबसे बड़ा देशभक्त साबित करने में हमेशा ही लगे रहते हैं। उनकी माने तो उनसे बड़ा देशभक्त कोई भी नहीं। अगर ऐसी पार्टी के नेताओं की तरफ से ऐसी हरकत हो तो उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता” – आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने एमसीडी की इस कारस्तानी के लिए जिम्मेदार बीजेपी के नेताओं पर जोरदार हमला बोला।
दरअसल एमसीडी के स्कूलों में कक्षा चार के पाठ्यक्रम में जो भारत का नक्शा पढ़ने के लिए दिया जा रहा है उसमें पाक अधिकृत कश्मीर का भू-भाग नहीं दिखाया गया है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर दिखी। चौदह सालों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी खुद को सबसे बड़ी देशभक्त बताती है, उसे इस तरह की देशद्रोह वाली हरकत के लिए माफ नहीं किया जा सकता है। बकायदा शिक्षा समिति होती है जो बच्चों को क्या पढ़ाया जाएगा क्या नहीं इस का निर्धारण करती है। एमसीडी की इस समिति में बीजेपी के नेताओं का कब्जा है। इसलिए आप पार्टी ने मांग की है कि एक तो इस किताब को तुरंत वापस लिया जाए। दूसरा, भाजपा के जो भी नेता और अधिकारी इसमें सम्मिलित हैं उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। ये उन सैनिकों का अपमान है जिन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कुर्बानी दी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से अपील की गई है कि वे इस गलती के लिए जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।