प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिल्ली मॉडल’ की सराहना करते हुए बताया कि किस तरह यूपी और हरियाणा के कुछ जिले और दिल्ली में कोरोना काल के दौरान परिस्थितियां बड़ी विकट बन गई थी। लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सही रणनीति के तहत काम किया गया। कंटेंटमेंट जोन को अलग करने से लेकर, चिन्हित लोगों की टेस्टिंग पर केन्द्रित प्रयास बढ़ाया गया। जिसके अच्छे परिणाम अब दिखने लगे हैं।