कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। पूरी दुनिया इस वक्त इस स्वास्थ्य संकट का मुकाबला दो स्तरों पर कर रही है। सरकारें स्वास्थ्य सेवा के स्तर को बेहतर करने के साथ साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जुगत में जुटी हैं। इसी दिशा में बड़ी पहल करती हुई दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने रोजगार बाजार नाम से इम्प्लाएमेंट पोर्टल शुरू किया है। इसी मकसद के साथ कि दिल्ली के लोगों को रोजगार की तलाश करनें में मदद मिल सके। नौकरी देने वालों और नौकरी करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा सके।
‘रोजगार बाजार’ पोर्टल का लिंक – http://jobs.delhi.gov.in/
कोरोना काल में बहुत बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई। लॉकडाउन की वजह से काम करवाने वाले और काम करने वाले दोनों ही मुसीबत में आ गए। पहले छह घंटें में जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिला उससे तो यही लगता है कि एक बार फिर दिल्ली का आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की दुखती रग पकड़ने और उसे आराम देने की दिशा में पहल करने में कामयाब रही है। 51 हजार लोगों ने रोजगार के लिए आवेदान किया। तकरीबन 20 हजार नौकरियां पोस्ट की गईं। एक हजार से अधिक इम्प्लॉयर्स यानी नौकरी देने वालों ने भी एनरॉल किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन –