कोरोना संकट की मार झेल रहे कलाकारों को बड़ी राहत देते हुए नाट्यावाल सेंटर ने वर्चुअल नृत्य और कला कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अनूठी पहल की वजह से दुनिया के किसी भी कोने में बैठा दर्शक कला का आनंद ले सकता है। जाहिर है इस दौर में आर्थिक मंदी और बंदी का सामना कर रहे कलाकारों को इस तरह के आयोजन से नई उम्मीद तो मिलेगी ही, घरों में बंद आम लोगों के लिए भी इस तरह के आयोजन नई सकारात्मक उर्जा देने वाले साबित होगें।
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता नाट्यावाल सेंटर पहुंचे और कलाकारों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नाट्यावाल सेंटर ने वर्चुअल रूप से कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जो कदम उठाया है उसकी मदद से इन कलाकारों को नई उम्मीद प्राप्त होगी। साथ ही कोरोना संकट के समय में इस तरह के आयोजनों की उपयोगिता को चिह्नित करते हुए कहा कि लोगों में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि वे नृत्य एवं कला कार्यक्रमों से जुड़े रहें।