दिल्ली के तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने बड़ा दांव खेलते हुए कांग्रेस और बीजेपी में बड़ी सेंधमारी की है। मुखर्जी नगर वार्ड से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र भाटी के साथ नार्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा के ट्रेड विंग अध्यक्ष विजय बंसल को आम आदमी पार्टी में शामिल कर लिया है। दोनो ही अपने अपने दल के मजबूत जनाधार वाले नेता माने जाते रहे। इनका आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ना दोनो ही पार्टियों के लिए बड़ा झटका है। सदस्यता सामारोह में राज्यसभा सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे।