दिल्ली के सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन दसवीं की परीक्षा में भी सराहनीय रहा। हालांकि बारहवीं की परीक्षा परिणाम की तरह निजी स्कूलों को परास्त करने में सफल नहीं रहे, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार दसवीं के रिजल्ट में 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। दिल्ली का पास प्रतिशत इस साल 82.61 प्रतिशत रहा है, जो पिछले साल 71.91 प्रतिशत था।
वही दूसरी तरफ निजी स्कूलों की परफॉर्मेंस में गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वी दिल्ली जोन के निजी स्कूलों का पास प्रतिशत इस वर्ष 91.18 फीसदी रहा जो साल 2019 में 93.18 फीसदी रहा था। इसी तरह पश्चिमी दिल्ली जोन के स्कूलों का पास प्रतिशत 92.81 प्रतिशत रहा जो साल 2019 में 94.15 प्रतिशत रहा था।