अनलॉक-2 यानी कोरोना बंदी खत्म करने की सरकारी प्रक्रिया जिसके तहत आहिस्ता आहिस्ता शहरों को खोला जा रहा है। इस ऐहतियात के साथ कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर पर्याप्त अंकुश लगा रहे। खुलना उतना ही सही कि खतरनाक न हो जाएं हालात। अनलॉक-2 से दिल्ली वालों की सबसे बड़ी उम्मीद जुड़ी थी मेट्रो रेल सेवा को लेकर। ज्यादातर लोग आस लगाए थे कि इस फेज में मेट्रो सेवा बहाल कर दी जाएगी। लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दिल्ली सरकार तो बहुत पहले से मेट्रो शुरू करने की बात कहती रही है। यहां तक कि दिल्ली मेट्रो भी सेवा शुरू करने की मंशा जाहिर कर चुकी है। कोरोना काल में कैसे ऑपरेट करेगी मेट्रो इससे जुड़ी तैयारियों के वीडियोज भी जारी किया जा चुका है। और हो भी क्यों नहीं मेट्रो को रोजाना करोड़ों रुपये का घाटा जो हो रहा है। 23 मार्च से मेट्रो सेवा बंद है, इससे होने वाले आर्थिक नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वही दूसरी तरफ मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है। दिल्ली के हर कोने को जोड़ने वाली मेट्रो पर दिल्ली वालों की निर्भरता बहुत बढ़ चुकी है। परिवहन के इस ऑप्शन की जगह अब कोई और नहीं ले सकता है। जाहिर है जब तक मेट्रो की सेवा शुरू नहीं हो जाती दिल्ली का जीवन पटरी पर नहीं लौट सकता। लेकिन कोरोना काल में इसके साथ जुड़े खतरे को देखते हुए ही केन्द्र सरकार इसे शुरू करने का फैसला नहीं ले पा रही है। मुश्किल तो होगी मेट्रो यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करवाने में। जिस तरह की भीड़ लपकती है मेट्रो में चढ़ने के लिए इसे हम अच्छी तरह जानते है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के ब्लास्ट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली मेट्रो के साथ ही फिलहाल गुरुग्राम रैपिड रेल मेट्रो और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन भी स्थगित रहेगा।