बिहार के ट्रिपल आईटी भागलपुर ने तैयार की कोरोना टेस्टिंग सॉफ्टवेयर। जिसकी मदद से बहुत ही कम खर्च में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चल सकेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया यह सॉफ्टवेयर एक्स-रे प्लेट की मैपिंग से बहुत ही कम समय में मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि कर देता है। फिलहाल इसे मान्यता देने की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही आईसीएमआर से एप्रुवल मिल जाएगी। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रिपल आईटी के छात्रों को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है।