माना आप ताकतवर हैं…किसी को नहीं बख्शते..तो क्या साहब..आप अमित शाह साहब पर हाथ रख देंगे..पता भी है कौन है वो..सियासी जगत के सिकंदर है..कण-कण के कर्ता-धर्ता हैं..किसी कोने की सरकार लड़खड़ाती है..तो दूर देश के लोग कहते हैं..देखो शाह आ गया !
खौफ है उनका उनके बीच जिनके खौफ से दुनिया कांपती है..जरूरी नहीं कि सब बताया ही जाए..समझिए..सब कर देते हैं लेकिन समझ में किसी के आते नहीं हैं..मजेदार बात है कि बावजूद इसके सब समझते हैं कि समझ रहे हैं लेकिन समझते समझते कुछ समझने को नहीं रह जाता। देश के पुराने-पुराने पाप ग्रह समझ ही नहीं पाए कि फेरा पुरा हो चला है..निकलने में ही भलाई है..चाहे मंदिर पर मचा बवाल हो..धारा 370 का धुंआ-धुंआ होना हो..या फिर तीन तलाक से तलाक हो..। अलबलाए बहुत लेकिन पकड़ नहीं पाए कुछ।
आप भी तो झलकी देख ही चुके है कि दिल्ली में कैसे फड़फड़ा रहे थे..संइत दिए न साहब आपको भी..वैसे भी के-फैक्टर शाह साहब को सूट नहीं करता है..वो भी दिल्ली में..’आप’ का आप वाला दांव उल्टा पड़ गया..देखा ही आपने..नाराज न करें उन्हें..ज्यादा नहीं उलझिए उनसे..जितनी जल्दी हो निकल लीजिए..!!