ई-टिकटिंग : कोरोना काल के कारगर उपाय

कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने कई सारे कारगर उपाय अपना कर दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने में सफलता पाई है। इसी दिशा में एक और पहल करते हुए दिल्ली की बसों में सफर के दौरान कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए ई-टिकटिंग सिस्टम का ट्रायल शुरू किया है। दिल्ली परिवहन विभाग ने अभी इस व्यवस्था को ट्रायल के तहत रूट नंबर 473 की सभी कलस्टर बसों में शुरू की है। इस मोबाइल एप से बस में बैठने के बाद बिना किसी तरह के सरफेस की संपर्क में आए आसानी से टिकट लिया जा सकता है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में कई ऐसे प्रयास किए जिसे बाद में काफी सराहना मिली। चाहे वो प्लाज्मा बैंक शुरू करने की पहल हो या फिर होम क्वारंटाइन की व्यवस्था का प्रयोग हो। इस तरह के नवीन प्रयोगों की वजह से ही दिल्ली में कोरोना वायरस के विस्तार पर अंकुश लगाने में सफलता हाथ लगी। आज इन उपायों को देश के अन्य राज्यों में भी अपनाया जा रहा है।